आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर की थी मजदूर से 15 हजार की लूट, वारदात में शामिल दो आरोपी अभी भी है फरार…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा में सरे-राह श्रमिक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अचानक से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने आरोपी का पीछा किया और करीब घंटे भर बाद उसे शौचालय से पकड़ लिया, जहां वह छिपकर बैठा हुआ था। आरोपी के सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
बताया गया कि रोहित साकेत निवासी मनगवां को पुलिस ने एक दिन पूर्व श्रमिक से लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। मनगवां को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने जेल वारंट जारी कर दिया। पुलिस उसे जेल ले जाने के पूर्व थाने में कुछ औपचारिकता पूरी करने के लिए लाई थी। जब पुलिस उसे गाड़ी से उतार रही थी तो आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भाग दिया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी पीछे भागे। आरोपी वहां से भागकर हायर सेकेण्डरी स्कूल के शौचालय में छिप गया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे पुन: पकड़ लिया। उसके सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक दिन पूर्व श्रमिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बृजेश साहनी पिता भगेलु साहनी निवासी तमकुईराज जिला खुशीनगर यूपी मनगवां थाने के भौवार गांव से अपने घर वापस जा रहा था, जिसके बाद मारपीट कर बदमाशों ने 15 हजार रुपए छीन लिए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से लूटे गए 18 हजार रुपए बरामद हुए हैं। घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो जाएगी।