पक्षकार की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता से स्थगन निरस्त करने नायब तहसीलदार ने मांगी थी रिश्वत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा लोकायुक्त ने सतना के बाद आज रीवा में लगातार दूसरी कार्यवाही करते हुये नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। नायब तहसीलदार ने रिश्वत की यह रकम एक प्रकरण में पक्षकार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता से स्थगन निरस्त करने के एवज में मांगी थी। मामले अधिवक्ता द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में की गई शिकायत के बाद आज 15 सदस्यीय टीम ने नायब तहसीलदार को तहसील कार्यालय के भीतर 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है।
दरअसल यह कार्यवाही रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर 15 सदस्यीय टीम ने हनुमना तसहील कार्यालय स्थित नायब तसहीलदार के कक्ष में की है। कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त एसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि फरियादी अश्विनी द्विवेदी निवासी ग्राम नयागांव तहसील हनुमना ने भुवनेश्वर सिंह मरावी नायब तहसीलदार व्रत्त पहाड़ी तहसील हनुमना के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
बताया गया कि फरियादी पेशे से अधिवक्ता है जिनके द्वारा एक प्रकरण में पक्षकार की और से पैरवी की जा रही थी। उक्त प्रकरण में स्थगन निरस्त करने के एवज में नायब तसहीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी के द्वारा अधिवक्ता अश्वनी द्विवेदी से 5 हजार बतौर रिश्वत मांग की जा रही थी।
फरियादी अधिवक्ता की शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद आज लोकायुक्त की टीम हनुमना तसहील कार्यालय पहुंची जहां कार्यालय में ही अपने कक्ष में नायब तसहीलदार ने जैसे ही अधिवक्ता से रिश्वत की रकम अपने हाथों में लिया तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफतार कर लिया। तसहील कार्यालय में लोकायुक्त की कार्यवाही शुरु होते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में लोकायुक्त द्वारा नायब तहसीलदार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।