Breaking News

सतना में IPL क्रिकेट का सट्टा पकड़ाया : मैरिज ब्यूरो ऑफिस में चल रहा था सट्टे का कारोबार

सट्टे की बुकिंग कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार सरगना फरार, 30 लाख का ट्रांजेक्सन आया सामने
तेज खबर 24 सतना।


सतना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा चलाने वाले अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शहर में मैरिज ब्यूरों आफिस के अंदर सट्टे की बुकिंग कर रहे दो बुकी को पकड़ा है जबकि सरगना फरार बताया गया। पुलिस को पकड़े गए दो युवकों के पास से तकरीबन 30 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन ब्यौर मिला है। इसके अलावा पुलिस को इनके पास से मोबाइल फोन, कई सिम,रुपयों के लेनदेन के हिसाब के कागज तथा दर्जनों बैंक खाते मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक आईपीएल के सट्टा का अवैध कारोबार करने के मामले में प्रकाश पांडेय उर्फ पिंकू पिता स्व प्रेमलाल पांडेय निवासी ग्राम सनेही ताला तथा अनिल मिश्रा पिता जीवनलाल मिश्रा निवासी विश्वनाथ कॉलोनी छतरपुर हाल निवासी बंधन बैंक के ऊपर मोंगिया का मकान कृष्णनगर सतना को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाइल फोन, कई सिम,रुपयों के लेनदेन के हिसाब के कागज तथा दर्जनों बैंक खाते मिले हैं। इन कागजों एवं बैंक खातों में लगभग 30 लाख रुपए के लेनदेन का ब्यौरा दर्ज मिला है।

मैरिज ब्यूरों के नाम सट्टे की बुकिंग
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे मैरिज डॉट कॉम के नाम से ऑफिस खोल कर आईपीएल सट्टे की बुकिंग करते हैं। यह काम वे सुनील साबनानी निवासी डालीबाबा पंजाबी मोहल्ला सतना तथा राजकुमार त्रिपाठी उर्फ राज के इशारे पर करते हैं। मोबाइल के जरिए सट्टा खेलवाने और बुकिंग के बाद रुपयों का सारा हिसाब . किताब उनसे सुनील और राजकुमार ही करते हैं।पुलिस को आशंका है कि इस कारोबार में कई और भी लोगों के नाम सामने आ सकते है। फिलहाल जिन दो लोगों के नाम सामने आए हैं उसमें सुनील साबनानी और राजकुमार की तलाश की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …