Breaking News

एक साथ 2 अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप : रीवा में गृह निर्माण सहकारी समिति के प्रबंधक व डायरेक्टर 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अपने ही कार्यालय में रिश्वत लेते पकडे़ गए दोनों अधिकारी, प्लॉट की रजिस्ट्री के लिये एनओसी जारी करने मांगी गई थी रिश्वत की रकम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार की दोपहर अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय रीवा में एक साथ प्रबंधक सहित डायरेक्टर को 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित विभाग के इन दोनों ही अधिकारियों ने फरियादी के पुत्र के नाम एलॉट प्लॉट की रजिस्ट्री के लिये एनओसी जारी करने 25 हजार बतौर रिश्वत मांगी थी। मामले में फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने उनके ही कार्यालय में ट्रैप की कार्यवाही की है।
कार्यवाही के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर 8 सदस्यी टीम ने यह कार्यवाही की है। मामले में फरियादी अशोक कुमार मिश्र निवासी गायत्री नगर की शिकायत पर अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित विभाग के प्रबंधक संतोष दुबे एवं डायरेक्टर व सदस्य गोमेश द्विवेदी निवासी दुर्गा नगर कालोनी पड़रा को प्लॉट की रजिस्ट्री करने हेतु अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति की एनओसी जारी करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।


कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुये बताया कि अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति के प्रबंधक संतोष दुबे एवं समिति के डायरेक्टर व सदस्य गोमेश द्विवेदी के विरुद्ध फरियादी सेवानिवृत्त सहायक अधीक्षक एपीएस यूनिवर्सिटी अशोक कुमार मिश्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उक्त दोनों ही अधिकारियों के द्वारा उनके पुत्र के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करने हेतु समिति की एनओसी जारी करने के एवज में 25 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। फरियादी की उक्त शिकायत के बाद लोकायुक्त एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते शिकायत की जांच कराई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देते हुये दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा है। मामले में लोकायुक्त ने अनंतपुर गृह निर्माण सहकारी समिति के प्रबंधक एवं डायरेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …