बैंक में रखे कैश तक नहीं पहुंच पाया चोर, चिल्लर मिलते ही चंपत हो गया चोर, पुलिस ने शुरु की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर चोरों की गैंग ने बैंक को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने बिना सिक्योरिटी गार्ड वाले बैंक में देर रात धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बैंक के अंदर चोर खिड़की के रास्ते दाखिल हुए और कैश की तलाश में पूरे बैंक को अस्त व्यस्त कर दिया। हांलाकि बैंक में अंदर रखा कैश तो चोरों के हाथ तो नहीं लगा लेकिन काउंटर में रखे 78 हजार रुपए के चिल्लर जरुर पार कर दिए है। बैंक में हुई चोरी की यह घटना अंदर लगे सीसी टीबी कैमरे में कैद हुई है जिसमें एक नकाबपोश अंदर दाखिल होता नजर आ रहा है।
दरअसल चोरी की यह घटना रीवा स्थित यूनियन बैंक की मनिकवार शाखा की है जहां चोरों ने बैंक को निशाना बनाते हुए 78 हजार के चिल्लर पैसे पार कर दिए है। फिलहाल पुलिस सीसीटीबी कैमरे की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना के मनिकवार चौकी क्षेत्र स्थित यूनियन बैक की शाखा में रविवार व सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन 1 बजे चोरों की गैंग ने धावा बोल दिया। बदमाश बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए इस दौरान उन्होंने रुपयों की तलाश में पूरे बैंक में तोड़फोड़ की और अंदर रखा पूरा सामान अस्त.व्यस्त कर दिया। उन्होंने रुपए की तलाश में सभी काउंटरों को तोड़ा इस दौरान 78 हजार रुपए के चिल्लर बदमाशों के हाथ लग गए जिसे लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सोमवार की सुबह बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो अंदर रखा पूरा सामान अस्त व्यस्त था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोरों ने बैंक के पूरे सिस्टम को तहस.नहस कर दिया थाए वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था जिससे रात करीब ढाई बजे 1 नकाबपोश बदमाश अंदर घुसते नजर आया है। बताया जा रहा है कि बैंक में कैश भी रखा हुआ था लेकिन उस तक बदमाश नहीं पहुंच पाए, चिल्लर पैसा हाथ लगने पर उसे लेकर चंपत हो गए आशंका जताई जा रही है कि चोरों की संख्या एक से अधिक थी जो बैंक के बाहर पहरा दे रहे थे, फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही हैए कुछ नाम सामने आए हैए जिनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि मनिकवार स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी इंतजाम नहीं है और यहां कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था जिससे बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसा ही है और चोर इसी का फायदा उठाकर बैंक के अंदर दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए।