Breaking News

रीवा, महिला अधिवक्ताओं का वीडियो बनाना युवक को पड़ा मंहगा : युवक को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द

लंच में कोर्ट के बाहर चाय पी रही थी महिला अधिवक्ता तभी युवक बनाने लगा वीडियो

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में कोर्ट के बाहर चाय पी रही महिला अधिवक्ताओं की फोटो और वीडियो बनाना युवक को भारी पड़ गया। महिला अधिवक्ताओं ने बिना इजाजत वीडियो बना रहे युवक को पकड़कर एसपी कार्यालय पहुंची जहां से उसे सिविल लाइन थाने भेजा गया है। युवक द्वारा महिला अधिवक्ताओं की वीडियो क्यों बनाई रही थी इस संबंध में पुलिस पूंछतांछ कर रही है।

दरअसल मामला जिला कोर्ट परिसर के बाहर का है जहां लंच के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर चाय पी रही महिला अधिवक्ताओं की एक युवक मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। जानकारी के मुताबिक न्यायालय परिसर के सामने लगी चाय की दुकान में दो महिला अधिवक्ता चाय पी रही थीए इसी दौरान एक युवक आया और जेब से मोबाइल निकाल कर दोनों महिला अधिवक्ताओं का वीडियो बनाने लगा। जब महिला अधिवक्ताओं की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया और रोकने पर भी युवक नहीं माना तो महिला अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया और मोबाइल छीन कर उसे एसपी कार्यालय लेकर पहुंची महिला अधिवक्ताओं द्वारा एसपी को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। महिला अधिवक्ताओं की शिकायत पर एसपी ने युवक को सिविल लाइन थाने भेज दिया जहां पुलिस द्वारा युवक से पूंछताछ की जा रही है। युवक कौन है और वह महिला अधिवक्ताओं की वीडियो क्यों बना रहा था यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …