Breaking News

वोटर आईडी कार्ड में बदलाव : आज से वोटर आईडी से आधार नम्बर जोड़ने का अभियान शुरु…

नई वोटर आईडी में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर्स के साथ हॉलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होगी
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अगले चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों में सबसे पहले वोटर आईडी बदलाव करते हुऐ आधार नम्बर जोड़ने का अभियान प्रारंभ किया है। यह अभियान 1 अगस्त से 31 2022 से 31 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा। बता देंं इस नए वोटर आईडी कार्ड में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी फीचर्स लगाए गए है साथ ही उनमें हॉलोग्राम और घोस्ट इमेज भी होगी। यह कार्ड मतदाताओं को डॉक के जरिए भेजा जाएगा और यह निःशुल्क बनाया जाएगा। हांलाकि पुराने वोटर आईडी कार्ड मान्य रहेंगे और नए कार्ड भी।


रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की जिस दौरान सभी एसडीएम एवं मतदाता राजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रत्येक बीएलओ के लिए आधार संख्या संग्रहित करने का साप्ताहिक लक्ष्य दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी बीएलओ घर.घर जाकर मतदाताओं से उनके आधार पंजीयन की जानकारी प्राप्त करें। प्रतिदिन कम से कम 20 मतदाताओं की आधार संख्या गरूड़ एप के माध्यम से दर्ज कराएं। निर्वाचन आयोग के पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आधार संख्या दर्ज की जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में 4 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित करें।
कलेक्टर ने कहा है कि उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन के पास समस्त राशन कार्डधारियों के आधार नम्बर उपलब्ध हैं। इसी तरह आंगनवाड़ी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत में भी मतदाताओं की आधार संख्या की जानकारी उपलब्ध है। बीएलओ इनसे मतदाताओं की आधार संख्या की जानकारी प्राप्त करके तहसील कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के माध्यम से इनकी आधार संख्या ऑनलाइन दर्ज कराएं। बीएलओ स्वयं भी गरूड़ एप के माध्यम से आधार दर्ज करें। सभी एसडीएम 5 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में आधार दर्ज करने की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। मतदाताओं को ऑनलाइन आधार दर्ज के लिए भी प्रेरित करें।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …