घर के बाहर टहल रहे प्रधान आरक्षक से बदमाशों ने की शराब के लिए पैंसो की मांग, नहीं देने पर पत्थर से कर दिया हमला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में कानून व्यवस्था पर अपराधियों का खौफ अब भारी पड़ता नजर आ रहा है, हालत तो यह है कि जिले में अब खाकी भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला एक बार फिर शहरी क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर टहलने निकले पुलिस के सीनियर कांस्टेबल पर प्राणाघातक हमला कर दिया। बताया गया कि बदमाशों ने टहल रहे पुलिसकर्मी का रास्ता रोका और उनसे शराब पीने के लिये पैसों की मांग की और जब पुलिसकर्मी ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना गुरुवार की रात तकरीबन 11 बजे शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित शिवनगर की है जहां 3 की संख्या में आए बदमाशों ने प्रधान आरक्षक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। फिलहाल घायल पुलिसकर्मी का प्राथमिक उपचार कराया गया है और थाने में की गई शिकायत के बाद हमलावर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।
घटना के संबंध में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव नगर निवासी प्रधान आरक्षक विकट सिंह बघेल शहर के यातायात थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
बताया गया कि गुरुवार की रात तकरीबन 11 बजे जब वह खाना खाकर बाहर टहलने निकले तो कुछ ही दूरी पर सुग्रीव कोल, सूर्यप्रताप कोल और पिंटू सोंधिया नाम के तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। प्रधान आरक्षक ने रास्ता रोककर पैसों की मांग कर रहे युवकों को पैसे देने से मना किया तो उन्होंने लाठी डंडे और पत्थर से उनपर हमला कर दिया। घटना के दौरान प्रधान आरक्षक के शोर मचाते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिन्हें देखते ही बदमाश भाग खड़े हुए। हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी को देर रात ही अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस ने मामले में प्रधान आरक्षक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों पर हमला होना कानून व्यवस्था सवाल खड़े करता है। बता दें कि एक माह के भीतर पुलिसकर्मी पर हुए हमले की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व शहर के सिरमौर चौराहे में भी संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने पर पुलिसकर्मी पर हमला किया गया था जिसके बाद एक बार फिर हुई इस हमले की घटना ने अपराधियों में होने वाले कानून के खौफ की पोल खोल दी है।