Breaking News

बहू निकली ससुर की हत्यारिन : REWA में LOVER के साथ मिलकर बहू ने सो रहे बुजुर्ग ससुर को उतारा था मौत के घाट…

प्रेमी से दूर रहने ससुर नें दी थी बहू को हिदायत, प्यार के आड़े आए ससुर को बहू नें रास्ते से हटाने रची साजिश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में तकरीबन एक माह पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस नें बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। बुजुर्ग की हत्या घर के अंदर सोते वक्त की गई थी। पुलिस नें तकरीबन एक महीनें तक घटना की तफ्तीश की लेकिन जब सच सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई।

दरअसल बुजुर्ग का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसी घर का सदस्य था जिसने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को जरा भी शक नहीं हुआ लेकिन जब सच सामने आया तो सभी हैरत में पड़ गए। पुलिस के खुलासे में हत्या का आरोपी म्रतक बुजुर्ग की बहू निकली जिसने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की सोते वक्त हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक ससुर बहू के प्यार के बीच रोड़ा बन रहे थे और प्रेम संबंधो की जानकारी होने पर बहू को प्रेमी से दुर रहने की हिदायत भी दी थी लेकिन बहू का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उसने ससुर को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई और प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की सोते वक्त हत्या कर दी। पुलिस नें फिलहाल बहू सहित प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय से जेल में दाखिल किया है। दरअसल यह खुलाशा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में किया है। एसपी के मुताबिक अंधी हत्या के खुलासे में बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक व उनकी टी सहित सायबर टीम की अहम भूमिका रही है।


गौरतलब हैं कि बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटलो निवासी राममिलन कोल उम्र 60 वर्ष कि घर में सोते वक्त धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। 22 अगस्त की सुबह परिजनों द्वारा वृद्ध की हत्या किए जाने की सूचना बिछिया पुलिस को दी गई थी जिसके बाद से बिछिया पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश में लगी हुई थी। बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारों को बेनकाब कर दिया।


हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि म्रतक के पुत्र का 3 वर्ष पूर्व निधन हो गया था जिसके बाद उनकी बहू का गांव के ही युवक सुनील नामक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। बहू के प्रेम संबंधो की जानकारी जब ससुर को हुई तो उन्होंने बहू को प्रेमी से दूर रहने की हिदायत दी लेकिन यह बात बहू को नागवार गुजरी और बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या करने की योजना बनाई और योजना के अनुसार ही सोत वक्त ससुर की हत्या कर दी। पुलिस नें फिलहाल इस हत्याकांड में शामिल म्रतक की बहू सहित प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर अंधी हत्या का खुलाशा कर दिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …