Breaking News

REWA MEDICAL COLLEGE STUDENT रैगिंग का शिकार : 2 महीने से सीनियर जूनियर की पिटाई के साथ साथ कराते थे सारा काम…

कॉलेज स्तर पर नहीं हुई सुनवाई तो पीड़ित छात्र ने एंटी रैंगंग हेल्पलाइन दिल्ली में की ऑनलाइन शिकायत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। हास्टल में रहने वाले सीनियर छात्र एक जूनियर को लंबे समय से टार्चर कर रहे थे। सीनियर छात्र जूनियर की ना सिर्फ सुबह शाम पिटाई करते थे बल्कि उससे अपने सारे काम भी कराते थे। तकरीबन 2 महीने से रैगिंग से परेशान छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली तक की है। एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होते ही कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मामले में कॉलेज के डीन को जांच निर्देश दिए गए है जिस पर डीन ने जांच टीम बना दी है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।


यह है पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक शहर के पीटीएस में संचालित मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हास्टल में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। यहां वर्ष 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र की लंबे समय से रैगिंग किए जाने की शिकायत दिल्ली में हुई है। आरोप है कि वर्ष 2020 और 2018 के सीनियर छात्र मिलकर जूनियर छात्र को प्रताड़ित कर रहे थे। छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर सीनियरों के खिलाफ बगावत कर दी और इसकी शिकायत चुपचाप एंटी रैगिंग हेल्पलाइन दिल्ली में दर्ज करा दी। मामला दिल्ली पहुंचने के बाद श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मिली भगत और लापरवाही की भी कलई खुल गई है। यहां सीनियर छात्र जूनियरों पर अत्याचार करते रहे लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी यही वजह है कि उन्हें हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा। हॉस्टल के वार्डन एवं जांच अधिकारी डॉक्टर आदेश पाटीदार ने बताया कि डीन द्वारा जांच टीम बनाई गई हैए मेल प्राप्त होते ही जांच शुरु कर दी गई है।


डीन को दिल्ली से मिले जांच के निर्देश
रैंगिग का शिकार हुये मेडिकल स्टूडेंट द्वारा दिल्ली में ऑनलाइन की गई शिकायत के बाद कॉलेज के डीन को मेल के जरिए दिल्ली से एक पत्र आया है जिसमें जांच के निर्देश दिए गए है। डीन ने निर्देश मिलते ही जांच टीम बना दी है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। बताया गया कि जांच टीम द्वारा छात्रों के बयान दर्ज किये जाएंगे और जो भी रिपोर्ट होगी वह डीन को सौंपी जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा जांच रिपोर्ट के साथ कार्यवाही की जानकारी दिल्ली भी भेजनी होगी।

चार सीनियर छात्रों पर आरोप
मेडिकल कॉलेज के पीटीएस यूजी छात्रावास में जूनियर से रैगिंग लिए जाने के मामले में की गई शिकायत में चार छात्रों पर आरोप लगाए गए हैं। इसमें एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र , वर्ष 2020 बैच के छात्र, पर आरोप लगाए गए हैं और इनकी शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि सीनियर छात्र पीड़ित छात्र को प्रवेश लेने के बाद से प्रताड़ित कर रहे थे और मारपीट करने के साथ ही अन्य कार्य भी करा रहे थे।


रैंगिग से अंजान रहा कॉलेज प्रबंधन
ब्वायज हास्टल में रैगिंग की बात सामने आने के बाद हॉस्टल और कॉलेज प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रों को हास्टल में बुरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। हास्टल में तैनात कर्मचारियों तक ने इसकी रिपोर्टिंग नहीं की। छात्र की सुनवाई स्थानीय स्तर पर नहीं हुई। यही वजह है कि उसे हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …