Breaking News

SATNA में मां समेत मासूम बेटा बेटी की मौत : दशहरे की रात घर में आग लगने के तीनों की दम घुटने से मौत…

आक्रोशित परिजनों का अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ भी हुई, आग लगने के कारणों का पता लगा रही पुलिस..
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के कृपालपुर पुरैनिहा गांव में दशहरे की रात दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में आग लगने से मां और दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर अपना आपा खो दिया और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस सहित एएसपी आरके जैन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले को शांत कराया है।

दरअसल हादसा दशहरे की रात जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कृपालपुर के पुरैनिहा गांव में हुआ, यहां घर के अंदर अचानक आग लगने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक संध्या कुशवाहा नामक महिला अपने घर में काम कर रही थी इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। घटना के वक्त घर के अंदर संध्या कुशवाहा और उसकी 8 साल की बेटी प्रियांजली और ढाई वर्षीय बेटा तानिष कुशवाहा मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने घर के अंदर मौजूद मां सहित बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की इस दौरान घर के बाहर लगे लोहे के दरवाजे को काटने में अधिक समय लग गया और जब महिला व बच्चों को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

बताया गया कि घटना के वक्त महिला का पति रंजीत दुकान पर था जो सूचना मिलते ही अपने घर पहुंचा तो उसने पत्नी और बच्चों को घर के अंदर आग के बीच घिरा पाया। परिजन व स्थानीय लोग किसी तरह महिला सहित बच्चों को निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मां सहित बच्चों की घर के अंदर धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई है। महिला और बच्चों के मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों ने अपना आपा खो दिया और हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी इस दौरान नाराज लोगों ने अस्पताल के कई उपकरण भी फेंक दिए। हालांकि हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

परिजनों का आरोप था कि जब वह महिला सहित बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो समय पर उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला और वहां मौजूद डॉक्टरों ने किसी भी प्रकार की जल्दी नहीं दिखाई। इसके अलावा परिजन मौके पर दमकल के भी देरी से पहुंचने पर आक्रोशित नजर आए हैं, फिलहाल महिला सहित बच्चों के मौत का कारण घर के अंदर आग लगने के बाद दम घुटने से होना बताया जा रहा है। हांलाकि घर के अंदर आग कैसी लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और आग लगने का कारण जानने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …