ब्राउन सुगर की बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को किय गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब शराब, नशीली सीरप व गांजे के बाद हाई प्रोफाइल नशे की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। रीवा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हाई प्रोफाइल नशे के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक तस्कर को स्मैक के साथ पकड़ा गया तो वही दो तस्करों को ब्राउन शुगर की बिक्री करने की फिराक में पकड़ा गया है। पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से नशे की पुड़िया बरामद की है जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो तस्करों को शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद हाई प्रोफाइल नशा (ब्राउन शुगर) की बिक्री करने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को ग्राम लोही के समीप घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में आशीष दुबे निवासी खाम्हा, प्रभाकर उर्फ बिट्टू जयसवाल निवासी समान शामिल है। बताया गया कि आरोपी ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर लोही के समीप सड़क के किनारे ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की ली गई तलाशी के दौरान उनके कब्जे से जेब में रखी 15 हजार कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है और उनसे इस हाईप्रोफाइल नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
1 दिन पूर्व पकड़ी गई थी स्मैक
रीवा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। शहर की चोरहटा थाना पुलिस और नौबस्ता चौकी पुलिस ने मिलकर 1 दिन पूर्व ही सतना के रामपुर से आने वाले स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था जिसके द्वारा शहर में घूम-घूम कर नशे का यह सामान पहुंचाया जा रहा था। उक्त कार्रवाई के ठीक 12 घंटे बाद ही शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर नशे के इस अभियान को बड़ी सफलता दिलाई है।