Breaking News

तहसील कार्यालय परिसर में 65 साल बुजुर्ग नें की आत्मदाह की कोशिश, जानिए क्या थी वजह…

रीवा के मऊगंज तसहील कार्यालय में हुई घटना, गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
संपत्ति के हुये बंटवारे के बाद भाई की जमीन से रास्ते की फरियाद लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा था पीड़ित वृद्ध
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मऊगंज तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 65 साल के बुजुर्ग ने केरोसीन डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना गुरुवार को दोपहर के वक्त हुई जिस दौरान तहसील कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ जमा थी तभी बुजुर्ग को आग की लपटों में झुलसता देख मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया और आनन फानन में मऊगंज के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां बुजुर्ग की हालत को देखते हुये उसे संजय गांधी अस्पताल की वर्न यूनिट रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि बुजुर्ग अपनी जमीन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण कराने के लिये भाई की जमीन से रास्ते की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में गुहार लगाने पहुंचा था। हांलाकि मऊगंज एसडीएम ने बुजुर्ग से संबंधित तहसील न्यायालय में किसी भी प्रकार का प्रकरण लंबित नहीं होने की जानकारी दी है।


घटना पर बड़ा सवाल
घटना के बाद सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि तहसील कार्यालय के अंदर जाने के बाद बाहर आते ही बुजुर्ग ने खुद को आग के हवाले कर लिया। फिलहाल आग में झुलसे बुजुर्ग का उपचार कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।


जानिए क्या है पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक मऊगंज के घुरेहटा स्थित वार्ड 15 निवासी गंगा सोनी 65 वर्ष गुरुवार की दोपहर अपने भाई की जमीन से रास्ता दिलाने की मांग को लेकर आवेदन लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा था। पीड़ित बुजुर्ग कार्यालय के अंदर जाने के कुछ ही देर बाद बाहर आया और उसने कार्यालय परिसर में ही खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा लिया। तहसील कार्यालय परिसर में बुजुर्ग को आग की लपटों में देखते ही मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और तसहीलदार की ही गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया।


घटना के वक्त कार्यालय में मौजूद थे एसडीएम
मऊगंज एसडीएम ने बताया कि घटना के वक्त वह कार्यालय में अपने चेंम्बर पर ही मौजूद थी तभी कार्यालय के ही लोगों ने बताया कि बाहर किसी व्यक्ति ने आग लगा ली है। बाहर निकल देखा तो मौजूद लोगां ने आग पर काबू पा लिया था जिसके बाद परिसर में ही खड़ी तहसीलदार की गाड़ी से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम ने बताया कि तसहीलदार से जानकारी लेने पर पीड़ित से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रकरण तहसील न्यायालय में लंबित नहीं है फिर भी घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


पूर्व में चल रहे प्रकरण का हो चुका था फैसला
बुजुर्ग द्वारा तहसील न्यायालय परिसर में किये गए आत्मदाह के प्रयास की घटना के बाद सामने आया कि पीड़ित बुजुर्ग गंगा सोनी का भाई से संपत्ति के बंटवारे को लेकर प्रकरण चल रहा था जिस पर पूर्व में ही फैसला हो चुका था और पैतृक संपत्ति पर दोनों का बंटवारा हो चुका था। वर्तमान में तसहील न्यायालय में पीड़ित का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं था लेकिन पीड़ित अपने हिस्से की जमीन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिये भाई की जमीन से रास्ते की मांग कर रहा था जिसका आवेदन देने वह तसहील कार्यालय पहुंचे थे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …