Breaking News

RAPE के आरोपी को MUMBAI से उठा लाई REWA पुलिस : आरोपी पर घोषित था 10 हजार का ईनाम, 2 साल से था फरार…

मुम्बई के पुणे में छिपा बैठा था आरोपी, नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म का है आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
रेप जैसे संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी को रीवा पुलिस मुंबई से उठाकर रीवा लाई है। आरोपी बीते 2 वर्षों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप था। आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रकरण रण के बाद पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे थी, लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा। मामले में फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था जिसे रीवा पुलिस ने मुंबई जाकर उसे गिरफ्तार कर रीवा लाई है।

दरअसल यह कार्रवाई जिले की मनगवां थाना पुलिस नें की है। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकरी देते हुए बताया कि 2 साल से फरार आरोपी को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलकार अपने साथ महाराष्ट्र लेकर गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद मे वह किशोरी को अकेला रीवा में छोड़कर फरार हो गया था। मामले में किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी शिवकुमार साकेत निवासी नवागांव कोठार के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। बताया गया कि आरोपी इतना शातिर था की मोबाइल का उपयोग ही नहीं करता था। बीते वर्ष भी आरोपी की तलाश मे पुलिस टीम महाराष्ट्र गई थी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा था।


इस पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एसडीओपी मनगवां केएस व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक जय प्रकाश पटेल द्वारा टीम गठित कर पुणे महाराष्ट्र भेजा गया जिसके बाद साइबर सेल एवं अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपी शिवकुमार साकेत को पुणे गिरफ्तार कर मनगवां लाया गया जहां से न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी शिवकुमार साकेत को केन्द्रीय जेल भेजा गया है ।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …