Breaking News

पति कर रहा था पत्नी से मारपीट, बीच बचाव करने पहुंची डाॅयल 100 पुलिस तो पति नें कर दिया पथराव…

पत्नी की सूचना पर पहुंची थी डायल 100, फिर पत्नी नें ही पुलिस की कार्यवाही से पति का किया बचाव…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पति द्वारा पत्नी के साथ की जा रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस पर पथराव किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुंइया गांव की है, जहां एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की जा रही थी तभी पत्नी ने अपने बचाव में डायल हंड्रेड को सुचना दे दी।

मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस को देखते ही पत्नी के साथ मारपीट करने वाला शख्स पत्नी को छोड़ डायल हंड्रेड पुलिस पर पथराव कर बैठा। घटना की सूचना मिलते ही चोरहटा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डायल हंड्रेड वाहन में पथराव करने वाले शख्स को पकड़कर थाने ले गई। हालांकि कुछ ही देर में पत्नी ने थाने पहुंचकर पति को पुलिस की कार्रवाई से बचाया और पुलिस को पति के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की जानकारी दी।


जानकारी के मुताबिक बीते दिवस डायल हंड्रेड पुलिस को फोन कर एक महिला ने अपने पति से बचाने की मदद मांगी। महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पति उसके साथ मारपीट कर रहा है और आप जल्दी आकर उसकी जान बचा ले। महिला की बात सुनते ही चोरहटा थाने की डायल 100 पुलिस चंद मिनटों के भीतर मौके पर पहुंची जहां महिला का पति पुलिस को देखते ही पथराव करना शुरू कर दिया। घटना के दौरान पुलिस नें किसी तरह छिपछिपा कर खुद को बचाया और सूचना थाने में दी।

डायल 100 पर हुए पथराव की सूचना मिलते ही थाने का पुलिस पर मौके पर पहुंचा और उत्पात मचाते हुए पथराव करने वाले शख्स को पकड़ लिया गया। हालांकि पति के पकड़े जाते ही पीड़ित महिला थाने पहुंची और पति के समर्थन में पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि उसका पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसकी वजह से वह मारपीट कर रहा था और उस वक्त अपने बचाव के लिए उसने पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस नें पत्नी के कहने पर इस मामले में पति के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है और उसे समझाएं देकर छोड़ दिया गया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …