शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र घोघर पचमठा मोहल्ले में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घर का निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा मजदूरी करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ठेकेदार ने निर्माणाधीन मकान के कमरे में श्रमिक लड़की को बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया।
घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घोघर पचमठा की है जहां घर का निर्माण कराने वाले ठेकेदार ने नाबालिग श्रमिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की ग्राम रीठी की रहने वाली है जिसके घर की माली हालत ठीक ना होने के कारण वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है।
बताया गया कि नाबालिग लड़की ने 20 अक्टूबर को थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि उसे ऋषि उर्फ ऋषिकेश जैसवाल नाम के ठेकेदार द्वारा घोघर में कराए जा रहे घर निर्माण में मजदूरी के लिये बुलाकर ले जाया गया था। लड़की यहां मजदूरी का काम कर रही थी तभी आरोपी ठेकेदार ने मौका देखकर उसे निर्माणाधीन मकान के ही एक कमरे में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आरोपी ठेकेदार के विरूद्ध मौखिक रुप से शिकायत की जिस पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश की गई जिसे सोमवार की देर शाम धोबिया टंकी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ऋषि पेशे से कांटेक्टर है जो घर निर्माण कराने का ठेका लेता है। आरोपी मूलतः सीधी जिले के रामपुर नैकिन का रहने वाला है और वह रीवा शहर के घोघर पचमठा मोहल्ले में घर का निर्माण करा रहा था जहां उसने श्रमिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आज उसे न्यायालय में पेश किया गया है।