इंजीनियरिंग महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्र को किया सम्मानित, सुल्तान ने परिवार और कालेज प्रबंधन को दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय
तेज खबर 24 रीवा।
इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद सुल्तान शेख ने गेट परीक्षा वर्ष 2022 में आलइण्डिया रैंक 13 प्राप्त की है जो कि एक अति महत्वपूर्ण उपलब्धि है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीके अग्रवाल द्वारा इस उपलब्धि पर मोहम्मद सुल्तान को सम्मानित किया गया। सुल्तान ने यह उपलब्धि हासिल कर ना सिर्फ अपने परिवार और कालेज का नाम रौशन किया बल्कि रीवा सहित विंध्य को गौरवान्वित किया है। बता दें कि सुल्तान ने यह उपलब्धि अपनी मेहनत और लगन से हासिल की है जिसके लिये उन्होंने कई त्याग और परिश्रम किये और आज यह उपलब्धि हासिल करते हुये अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि सुल्तान रीवा के बाणसागर कालोनी में रहने वाले शिक्षक व पूर्व जिला उर्दू इंचार्ज मोहम्मद एहसान के पुत्र है और उनकी माताजी का नाम अनीसा बेगम है। सुल्तान का परिवार मूलत : मनगवां के तिवनी गांव का रहने वाला है लेकिन सुल्तान का जन्म और प्राथमिक शिक्षा दीक्षा से लेकर इंजीनियरिंग की पढाई रीवा के बाणसागर कालोनी स्थित निवास पर हुई। सुल्तान बेहद ही शांत स्वभाव के है जिन्होंने सोशल नेटवर्क जैसे संसाधनों का बड़ा त्याग करते हुये सिर्फ किताबों की पढ़ाई करते हुये आलइंण्डिया स्तर पर आयोजित होने वाली गेट 2022 की परीक्षा में 13वीं रैक हासिल कर रीवा जिले को गौरवान्वित किया है।
सुल्तान ने साझा की जानकारी….
मोहम्मद सुल्तान शेख़ ने अपने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जूनियर विद्यार्थियों को इस राष्ट्रीय परीक्षा में कामयाब पर अपने विचार भी साझा किये। इनके पिताजी का नाम मोहम्मद एहसान और माता जी का नाम अनीसा बेगम है। इनकी बारहवीं तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर रीवा में हुई है। वर्ष 2017 से 2021 का इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा के इलेक्टिकल इंजीनियरिंग संकाय के छात्र रहे । गेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 13 प्राप्त करने का श्रेय मोहम्मद सुल्तान ने महविद्यालय के प्राध्यापकों एवम् अपने परिवार को दिया साथ ही अपने आपको सोशल मीडिया से दूर रखकर रात दिन मेहनत करके किस तरह उन्हें ये मुकाम हासिल किया एकिस तरह नोट्स बनाये है ये सभी टिप्स उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिए ।
महाविद्यालय प्रबंधन ने व्यक्त किया हर्ष
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीके अग्रवाल, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल प्रो. एबी सरकार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्राध्यापक प्रो अर्चना ताम्रकार, डीन एकडमिक डा. आर के जैन, विभागाध्यक्ष सिविल डा. आर पी तिवारी, विभागाध्यक्ष भौतिकशास्त्र डॉ संदीप पाण्डेय, प्रो जी आर कुमरे सहित महाविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।