Breaking News

शर्मनाक, 78 साल की महिला से रेप: 37 साल के जिस युवक को बेटा समझ खाना देती थी महिला उसी ने की दरिंदगी…

कई दिनों तक चुपचाप रही महिला, घटना के दौरान जबरदस्ती से गले और चेहरे में आ गई थी सूजन, उपचार के बाद महिला ने एनजीओ कर्मचारी से बताई आपबीती…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 78 साल की बुजुर्ग महिला से रेप का बेहद ही शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। घटना को 37 वर्षीय युवक ने अंजाम ने जिसे पीढ़िता अपने बेटे की तरह मानती थी। आरोपी द्वारा की गई जबरदस्ती से महिला के चेहरे और गले पर सूजन थी, जिसका उपचार कराने के बाद महिला नें एनजीओ कर्मचारी की मदद से थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला भोपाल से हबीबगंज थाना क्षेत्र का है जहां 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने 37 वर्षीय युवक द्वारा रेप किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।


पीड़िता नें पुलिस को सुनाई आपबीती
पीड़िता के मुताबिक उसकी उम्र 78 साल है और वह मूलतः खंडवा जिले की रहने वाली है। पीड़िता हबीबगंज के 1100 क्वार्टर के पास स्थित एक मंदिर के समीप झुंगी बनाकर रहती थी और मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों द्वारा दिए जाने वाले प्रसाद और खाने के सामान से अपना भरण पोषण करती थी। बताया गया कि मंदिर के पास ही एक युवक भी रहता था जो भिक्षावृत्ति कर अपना भरण पोषण करता था। बताया गया कि आरोपी और महिला के बीच में पूर्व से ही जान पहचान थी और महिला उसे अपने बेटे की तरह ही मानती थी चंूकि महिला जिस बेटे के साथ भोपाल में रहती थी उसकी मौत हो चुकी थी जबकि उसके दो बडे़ बेटे भी है और वह खंडवा में ही रहते है लेकिन उन्होंने कभी मां की सुध नहीं ली। महिला का कहना है कि अक्सर वह अपने हिस्से के खाने से आरोपी को भी देती थी।

पीड़िता के मुताबिक 26 अक्टूबर की रात तकरीबन 2 बजे आरोपी राजू उसकी झोपड़ी में जबरन घुस आया और रोटी मांगने लगा। रोटी नहीं होने पर महिला ने मना किया तो गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान विरोध करने पर आरोपी ने गला दबाया जिससे उसके चेहरे और गले में सूजन आ गई। आरोपी घटना के बाद भी महिला के झोपडे में आता जाता था। महिला की हालत को देख मंदिर आने वालों ने उसका उपचार कराया और 5 से 6 दिनों तक उपचार कराने के बाद एक दिन महिला ने एनजीओ कर्मचारी को आपबीती सुनाई जिसके बाद एनजीओ के लोगों ने महिला को थाने पहुंचाया जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …