मजदूरी कर घर लौट रहे श्रमिक को बदमाशों ने बनाया निशाना
ट्रैफिक थाने से चंद कदम की दूरी पर 3 अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने सरेराह युवक पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित युवक कोई और नहीं बल्कि पेशे से मजदूर है जो दिनभर मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था। बदमाशों ने श्रमिक पर ना सिर्फ चाकू से हमला किया बल्कि दिनभर की मजदूरी के बदले मिले रुपए भी लूट ले गए।
घटना के बाद सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में पड़े श्रमिक को पुलिस ने उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर पुलिस ने पीड़ित युवक के होश में आने के बाद बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल रीवा शहर में हुई यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक थाने से चंद दूरी पर स्थित रेवांचल बस स्टैण्ड की है। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात सिविल लाइन थाना पुलिस को एक युवक लहूलुहान हालत में पुराने बस स्टैण्ड के समीप पड़ा मिला। घायल युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान देख पुलिस ने उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने धारदार हथियार से चोट होने की पुष्टि की है। अस्पताल में मिले उपचार के बाद युवक होश में आया और उसने अपनी पहचान अतरैला निवासी रिंकू मिश्रा के रुप में बताई है।
घायल ने बताया कि वह बीती रात मजदूरी कर अपने घर वापस जा रहा था इसी दौरान ट्रैफिक थाने के समीप तीन की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और लूट के इरादे से उस पर चाकू से हमला कर मजदूरी में मिले 400 रुपए लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों द्वारा किए गए हमले में युवक को गंभीर चोटे आई जिससे वह अचेत होकर सड़क पर ही गिर गया जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया जा रहा है। गौरतलब है कि जिस इलाके में श्रमिक के साथ लूट की यह वारदात हुई है वह इलाका बदमाशों का गढ़ माना जाता है जहां अक्सर राहगीर लूट की घटनाओं का शिकार होते है। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद भी पुलिस बेबस और लाचार नजर आ रही है। बहरहाल पुलिस ने पीड़ित श्रमिक के बयान दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।