अनूपपुर से चलकर बाया रीवा प्रयागराज जा रही थी बस, गढ़ थाने के टिकुरी गांव के समीप हुआ हादसा…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा प्रयागराज हाईवे पर आज एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकुरी के समीप हाईवे में खड़े ट्रक से यात्री बस पीछे से जा टकराई है। अचानक हुये इह हादसे में बस चालक सहित एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिनमें 8 की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को फिलहाल उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। वहीं घटना की सूचना पर कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एसडीओपी त्योथर समरजीत सिंह परिहार, एसडीओपी मनगवां कृपा शंकर द्विवेदी सहित आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जबकि शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित एएसपी अनिल सोनकर संजय गांधी अस्पताल घायलों के उपचार की व्यवस्था कराने पहुंचे हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनूपपुर से चलकर प्रयागराज जाने वाली पक्षीराज ट्रेवल्स की यात्री बस रोजाना की तरह प्रयागराज जा रही थी। रात तकरीबन 3 बजे बस जैसे ही गढ़ थाना के ग्राम टिकुरी के समीप पहुंची तभी वहां हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे के दौरान बस के चालक और एक यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं जिनमें 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही स्थानीय ग्रामीण घरों से निकल आए और मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर भी घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर जा पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाते हुए घायलों के उपचार की व्यवस्था बनवाई।
यात्रियों की मानें तो जिस ट्रक में बस की पीछे से टक्कर हुई है वह सड़क पर खड़ा था और ट्रक में किसी भी प्रकार का इंडिकेटर नहीं जल रहा था जिसके चलते बस के चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिख पाया और यह हादसा हो गया। बता दें यहां से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित सोहागी घाटी में महज 1 माह पहले ही बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमें ट्रक में पीछे से बस टकराई थी और इस दौरान 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी इसके बावजूद शासन और प्रशासन सहित परिवहन विभाग कोई गंभीर कदम नहीं उठा रहा है।