Breaking News

रीवा में बस के अंदर नाबालिग से रेप : रीवा के नए बस स्टैण्ड में खड़ी बस में हुई घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सीधी से रीवा लाकर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, रातभर बस के अंदर किया दुष्कर्म
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा कें बस स्टेण्ड में खड़ी बस के अंदर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी नाबालिग लड़की को जबरन सीधी से रीवा लेकर आया और बस स्टैण्ड में खड़ी खाली बस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के चंगुल से छूटी पीड़ित लडकी ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता का आरोप है कि वह बस में सवार होकर अपने गांव जा रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बस से उतरने नहीं दिया और जबरन रीवा लाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


दरअसल दुष्कर्म का यह मामला रीवा शहर के सरदार बल्लब भाई पटेल अंतर्राज्यीय नए बस स्टेण्ड का है जहां सीधी जिले की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ बस के अंदर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक सचितानंद पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 4 जून की दरमियानीरात सीधी जिले की एक नाबालिग लड़की रामपुर नैकिन से बघवार जाने के लिए बस में सवार हुई थी। बस में लड़की के साथ गांव का ही तरुण नाम का युवक भी सवार था जिसने गांव पहुंचने पर लड़की को बस से उतरने नहीं दिया और लड़की रीवा पहुंच गई जहां आरोपी ने बस स्टैण्ड में ही खड़ी खाली बस के भीतर लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया।


मामले में पीड़ित लड़की के परिजनों ने सीधी के रामपुर नैकिन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर घटना स्थल रीवा का नए बस स्टैण्ड पाए जाने पर केस डायरी सीधी पुलिस ने समान थाना पुलिस को सौंपी जिसे पुलिस ने जांच में लेते आरोपी तरुण को रामपुर नैकिन से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी के विरुद्ध नाबालिग से दुष्कर्म की धारा 376 सहित पास्को एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …