Breaking News

REWA में CM RISE SCHOOLपहुंच कमिश्नर ने बच्चों से पूंछा कैसी है व्यवस्थाएं, निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

मनगवां के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को विकशित कर सीएम राइज स्कूल का दिया जा रहा रुप
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी ने गुरुवार को जिले के मनगवां स्थित सीएम राइज स्कूल का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर से निरीक्षण के दौरान स्कूल के ही बच्चों से स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध जानकारी ली और स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को उत्कृष्ठ बनाएं।


दरअसल रीवा में शहीद मेजर आशीष दुबे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मनगवां का विकास सीएम राइज के रूप में किया जा रहा है। निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर पठन.पाठन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हुई हैं। अनुशासन, साफ.सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। कमिश्नर ने कहा कि शीघ्र ही स्कूल का नवीन भवन बनाया जायेगा। जिसमें पठन.पाठन की आधुनिकतम सुविधाएं मिलेगी। विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और रूचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर कैरियर का निर्माण कर सकेंगे।


स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को दिये निर्देश
कमिश्नर ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय परिसर की साफ.सफाई तथा अधोसंरचना विकास के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि अधोसंरचना विकास के लिए प्राप्त राशि से स्कूल भवन की सामान्य मरम्मत पुताई, शौचालयों की साफ.सफाई तथा अन्य छोटे मोटे कार्य करायें। शासन द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार स्कूल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत.प्रतिशत ले आने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ.साथ खेल.कूद, संगीत तथा अन्य गतिविधियों का अवसर दें जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सके। कमिश्नर ने प्रयोगशाला के विकास, लाइब्रोरी को व्यवस्थित करने तथा ओपन जिम परिसर की साफ.सफाई कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय एसडीएम एके झा, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठीए, प्रभारी प्राचार्य केसी अवधिया तथा प्रभारी तहसीलदार उपस्थित रही।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …