यूपी से धान लाकर खरीदी केन्द्र में उपार्जित करने की थी तैयारी, किसानों के पास नहीं मिले धान संबंधी प्रमाण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में धान उपार्जन के शुरु होने से ठीक एक दिन पहले ही धान के अवैध भंडारण का पर्दाफाश हुआ है। रीवा कलेक्टर द्वारा उपार्जन शुरु होने से पहले ही दूसरे राज्य से आने वाली धान के आवक और जावक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके लिये निगरानी टीम भी गठित की गई है। कलेक्टर की इस तैयारी का असर एक दिन पहले ही देखने को मिला और सूचना मिलने पर रीवा के त्योथर स्थित सोनौरी में डंप की गई यूपी की धान का भंडार जप्त कर लिया गया।
गौरतलब है कि धान का उपार्जन 28 नवम्बर यानी सोमवार से शुरू होगा जिसके ठीक एक दिन पहले रविवार को अवैध तरीके से धान उपार्जन का प्रयास करते हुए त्योथर तहसील के ग्राम गाडरपूर्वा में मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर धान भण्डारण की सूचना कलेक्टर मनोज पुष्प को उनके मोबाइल नंबर पर दी गयी।
कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार त्योंथर ओपी सोनी एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पंकज वोर्से ने चौकी प्रभारी सोनौरी के साथ कुल 540 बोरी धान जप्त की। इसकी कुल कीमत 4 लाख 11 हजार 884 रूपये है। यह धान प्लास्टिक की बोरियों में हाथ से सिलकर रखी हुई थी। धान के संबंध में जप्त किसानों से उपार्जन के पंजीयन ऋण पुस्तिका एवं धान बोने के संबंध में रिकार्ड मांगे गये तो दोनों व्यक्ति कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
मानिकलाल केवट और कृष्ण कुमार केवट के घर से प्रथम दृष्टया उत्तरप्रदेश से लाकर अवैध रूप से सोनौरी खरीदी केन्द्र में उपार्जित करने का प्रयास पाया गया। प्रशासन की टीम ने कुल 216 क्विंटल 60 किलो ग्राम धान जप्त कर सहकारी समिति प्रबंधक सोनौरी को सौंपी है। प्रकरण में प्रकरण का प्रतिवेदन कलेक्टर श्री पुष्प को सौंपा गया है जिसके अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।