मुम्बई में रहने वाले पिता से बेटे ने फोन पर की थी जिद, मां भी गई थी मजदूरी करने, शाम को घर लौटी तो बेटे को देख उड़ गए होश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में 11 साल के बच्चे की जिद ने जान ले ली। बच्चे ने अपने मजदूर पिता से फोन पर बातचीत के दौरान नए कपड़े लाने की जिद की थी, लेकिन जब पिता ने उसकी यह जिद पूरी नहीं की तो बच्चे ने मौत को गले लगा लिया। दरअसल यह बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला रीवा शहर से सटे चोरहटा थाना के मरहा गांव का है। घटना के वक्त बच्चे की मां भी मजदूरी करने गई थी और जब वह शाम को घर लौटी तो उसने बेटे को बंद कमरे में फांसी पर लटकता पाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चोरहटा थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम मरहा में रहने वाले यादव परिवार का 11 वर्षीय बच्चा शिवम बीते कई दिनों से अपने पिता से नए कपड़े लाने की जिद कर रहा था। बताया गया कि बच्चे के पिता विष्णु यादव और मां पेशे से श्रमिक है और पिता मुंबई में रहकर मजदूरी करते है। बच्चा पिता को फोन कर घर लौटने पर नए कपड़े लाने की जिद कर रहा था। घटना दिवस को मां के काम पर जाने के बाद बच्चे ने पिता को फोन किया था और जब पिता ने उसकी यह जिद पूरी करने से मना किया तो उसने घर के ही अंदर फांसी पर झूलकर सुसाइड कर लिया।
बच्चे द्वारा किये गए सुसाइड की जानकारी लोगों को तब हुई जब मां मजदूरी करने के बाद शाम को वापस घर लौटी। मां ने पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। मां के आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो आसपड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बच्चा फांसी के फंदे में झूल रहा था।
बच्चे के दादा ने बताया कि उनका बेटा विष्णु यादव महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता है जबकि दोनों बच्चे मरहा में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे थे। घटना के समय शिवम घर में अकेला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद चोरहटा पुलिस मौके पर पहुंची जहां एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है और मर्ग कायम का मामले को जांच में लिया है।