शहर से लेकर गांव तक सक्रिय है चेन स्नेचरों की गैंग, जिले में लगातार जारी है बदमाशो का ताण्डव, पुलिस के हाथ नहीं लग रहा सुराग…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में चेन स्नेचिंग की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाष शहर से लेकर गांव तक ताण्डव मचाते हुये राह चलती महिलाओं को चेन स्नेचिंग की वारदात का शिकार बना रहे है। सोमवार को जिले में चेन स्नेचिंग की 7वीं वारदात हुई जिसमें भोपाल से चलकर रीवा के सिरमौर स्थित अपने गांव में आई महिला को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल एक बार फिर अज्ञात के विरुद्ध अपराध रजिस्टर्ड कर लिया है लेकिन इस बार भी बदमाशो का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
दरअसल घटना सोमवार को सिरमौर थाना के पड़री गांव में हुई है। जानकारी के मुताबिक शकुंतला पाण्डेय 50 पति अरुण कुमार पाण्डेय निवासी भेापाल रविवार को अपने मायके सिरमौर थाने के पड़री गांव जा रही थी। सिरमौर में बस से उतरने के बाद वह अपने भतीजे शैलेन्द्र मिश्रा निवासी पड़री के साथ बाइक पर सवार होकर गांव को रवाना हुई। रात करीब 8.30 बजे जैसे ही वे पड़री पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो सामने से एक फोरव्हीलर गाड़ी आ गई। उसकी लाइट पड़ने से पीड़ित ने गाड़ी को धीमा कर दिया। उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारा और महिला के गले से चेन खींच ली। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाश बाइक पर सवार होकर चंपत हो गए। उन्होंने कुछ दूर पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन रेसिंग बाइक पर सवार बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।