सांस्कृतिक एवं साहित्यिक नगरी रीवा के क्रृष्णा राज कपूर आडिटोरिमय में आयोजित होगा कार्यक्रम…
तेज खबर 24 रीवा।
सांस्कृतिक एवं साहित्यिक नगरी कहलाने वाले रीवा जिले में 11 दिसंबर को शाम ए गजल का कार्यक्रम उड़ान एक खुशनुमा शाम सूफी संगीत के नाम का आयोजन होने जा रहा है।
यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था अभ्युदय उपकार फाउंडेशन द्वारा स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति की ओर से उपकार फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका शुक्ला एवं युवा समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है।
बताया गया कि शाम-ए-गजल कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए मुंबई से मशहूर गजल गायक भानु पंडित एवं अनीता भाट्ट शिरकत कर रहे हैं, साथ ही इस कार्यक्रम में प्रख्यात फिल्म अभिनेता अली खान कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम उड़ान में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ला उपस्थित होंगे जबकि अध्यक्षता रीवा लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, आईजी रीवा केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प, कमिश्नर नगर निगम रीवा मृणाल मीणा, एसपी रीवा नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं एसडीएम रीवा अनुराग तिवारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की संयोजिका अनामिका शुक्ला ने समस्त कला प्रेमियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलमकार और समाजसेवियों, राजनेताओं एवं विद्वत जनों से कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।