तेज खबर 24 शहडोल न्यूज।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में प्रेमी के ब्लैकमेल से परेशान होकर एक प्रेमिका द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती का शव तीन दिन बाद रविवार को उसी के घर के पीछे फांसी पर लटकता पाया गया। बताया जा रहा है की युवती जिस युवक से प्रेम करती थी वह युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है। जहां रहने वाली 22 वर्षीय युवती का शव घर के पीछे फांसी के फंदे में लटकता पाया गया है। बताया जाता है की युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था और युवती उससे फोन पर बातें करने के साथ ही मुलाकात भी करती थी। प्रेमी युवक ने युवती की कुछ अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद की गई थी और इस फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह युवती को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था।
बताया जाता है की युवती का जिस युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह उसी के गांव का ही था और वह सूरत में रहकर काम करता था। जान पहचान होने के कारण दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। वीडियो कॉल में हुई बातचीत के दौरान युवक ने युवंई की कुछ अश्लील फोटो का स्क्रीनशॉट अपने पास रख लिया और इस फोटो को दिखाकर युवती को धमकाने लगा। प्रेमी युवक की धमकी तंग आकर युवथी ने फांसी लगाकर सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। मामले में युवती के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।