शहर के समान थाना क्षेत्र से बैगनआर कार हुई चोरी, क्षेत्र में निलंबित प्रधान आरक्षक की थी ड्यूटी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में कार चोरी की घटना के बाद हेड कांस्टेबल को निलंबित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रीवा में शायद यह पहला मौका है जब ड्यूटी क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद संबंधित क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में हेड कॉन्स्टेबल पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिस क्षेत्र से कार चोरी की घटना हुई उस क्षेत्र में संबंधित पुलिस कर्मी की नाईट गश्त में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन पुलिसकर्मी की ड्यूटी में लापरवाही और उदासीनता के चलते चोरी की घटना होना पाया गया है, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने संबंधित पुलिसकर्मी के निलंबन का आदेश जारी किया है। बता दें कि कार चोरी की घटना के बाद पुलिसकर्मी पर हुई निलंबन की इस कार्रवाई के बाद से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल कार चोरी का यह मामला रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर कॉलोनी स्थित दिनेश पार्क का है।जानकारी के मुताबिक पार्क में नेहरू नगर निवासी उमाशंकर तिवारी की वैगनआर कार खड़ी हुई थी जहां से बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने कार को पार कर दिया। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद कार मालिक उमाशंकर तिवारी ने मामले की शिकायत समान थाने में दर्ज कराई।
बताया गया कि जिस क्षेत्र में कार चोरी की घटना हुई है उस क्षेत्र में समान थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्रीकांत तिवारी की नाईट गश्त में ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों, बदमाशों और चोरों पर सतत् निगरानी रखते हुए ड्यूटी को अंजाम देना था लेकिन प्रधान आरक्षक द्वारा ऐसा ना कर कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही और उदासीनता बरती गई जिसके चलते चोरी की घटना हो गई। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक की लापरवाही के चलते निलंबन का आदेश जारी कर प्रधान आरक्षक श्रीकांत तिवारी को रक्षित केंद्र के लिए अटैच कर दिया है।