मृत हालत में मिले शिक्षक के चेहरे पर है चोंट के निशान, एक पैर भी फ्रैक्चर, जांच मंे जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मऊगंज में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिक्षक का शव शादी समारोह स्थल से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे पड़ा मिला है। मृतक के चेहरे पर चोंट के निशान के साथ साथ एक पैर भी फ्रैक्चर है। शिक्षक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में परिजनों ने शिक्षक की हत्या किये जाने का संदेह जाहिर किया है। फिलहाल स्थानीय लोगांे द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल शिक्षक की मौत का यह मामला जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र पाड़र गांव का है। बताया गया कि पाड़र बाजार से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे एक लाश पड़ी मिली है। मृतक की पहचान लौर थाना के ग्राम कनकेसरा निवासी प्रभुदयाल पटेल के रुप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रभुदयाल पेशे से शिक्षक है जो खुटहा स्कूल में पदस्थ है। बताया गया कि शुक्रवार को शिक्षक प्रभूदयाल मऊगंज के पाडर में रहने वाले रिश्तेदार डाॅक्टर जगजीवन पटेल के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मंे शामिल होने गए थे। मृतक को शादी समारोह के दौरान अपने 4 से 5 शिक्षक साथियों के साथ देखा गया था जो सभी रात मंे ही अपने घर लौट गए लेकिन प्रभूदयाल को आज सुबह मृत हालत में पाया गया। शिक्षक का शव मिलते ही स्थानीय लोगों ने मऊगंज थाना पुलिस को सूचना दी जहां पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो मृतक के चेहरे पर चांेट के निशान है और उसका एक पैर भी टूटा हुआ है। हांलाकि शिक्षक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर मामले में परिजनों ने शिक्षक की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने फिलहाल शिक्षक के मौत की गुत्थी सुलझाने मामले की जांच शुरु कर दी है।