शहर के बिछिया थाना क्षेत्र गंगापुर के समीप रात 12 बजे हुआ सड़क हादसा…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गुरुवार की रात बाइक सवार 2 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक सवार दोनों युवक घायल अवस्था में सड़क पर पडे़ मिले जिनकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। हादसा रात तकरीबन 12 बजे बिछिया थाना क्षेत्र स्थित रीवा गोविंदगढ़ मार्ग में गंगापुर के समीप हुआ। हांलाकि हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुये दोनों युवक शहर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया कि उनका पूरा परिवार गुरुवार को गोविंदगढ़ से शहर के रानी तालाब के समीप वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। परिजन सहित दोनों युवक रात तकरीबन 12 बजे अलग अलग बाइकों से वापस अपने घर गोविंगदगढ़ लौट रहे थे। युवकों की बाइक आंगे थी जिन्हें परिजनों ने गंगापुर के समीप सड़क के किनारे घायल अवस्था में पाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृतकों की पहचान 28 वर्षीय हर्ष सेन निवासी पुरेनिहा गोविंदगढ़ व राजकुमार सेन के रुप में की गई है।
हांलाकि यह हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, परिजन भी हादसे की वजह से अंजान है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है और हादसे की वजह जानने जांच शुरु कर दी है।