Breaking News

रीवा में चाकूबाजी : चाट का ठेला लगाने वाले पर चाकू से हमला, मामूली विवाद में बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

बिछिया थाना क्षेत्र एसएएफ चौराहे में हुई घटना, भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों ने शहर में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।

बाइक सवारों ने मामूली विवाद के दौरान चाट का ठेला लगाने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना शहर के बिछिया थाना क्षेत्र एसएएफ चौराहे में हुई जहां से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जिनके कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया है।


दरअसल मंगलवार की रात बिछिया थाना स्थित एसएएफ चौराहे के समीप बाइक सवार कुछ बदमाश गाली गलौज करते हुये चाट का ठेला लगाने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बताया गया कि ठेले वाले से बाइक सवारों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस दौरान उनके बीच गाली गलौज हुई तभी बदमाशों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित बिछिया जवाहर नगर निवासी शिवेन्द्र गुप्ता उर्फ सुप्पी नाम का युवक एसएएफ चौराहा स्थित महाम्रत्युंजय काम्प्लेक्स के सामने चाट का ठेला संचालित करता है। बताया गया कि मंगलवार की रात ठेला बंद करने के बाद युवक चौराहे में खड़ा था तभी बाइक में सवार होकर आए युवकों से पीड़ित की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपियों और पीड़ित के बीच हो रही कहासुनी के दौरान एक आरोपी ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग खड़ा हुआ।


बीच चौराहे में हुई चाकूबाजी की इस घटना के बाद सूचना मिलते ही बिछिया थाना प्रभारी ने थाने के सामने ही बैरिकेट लगाकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से चाकू भी बरामद किया है। फिलहाल चाकू के हमले से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराया गया है जिसकी हालत सामान्य बताई गई है वहीं पकड़े गए आरोपियों से घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …