Breaking News

रीवा, ससुराल में हुई दामाद की हत्या : तीन महीने बाद मिला नरकंकाल, राखी से हुई पहचान…

पैर की हड्डियां मिलने के बाद पुलिस ने बरामद की खोपड़ी और कपड़े…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में ससुराल में रहने वाले दामाद की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का खुलासा युवक की हत्या के 3 माह बाद उसका नर कंकाल मिलने के बाद हुआ। मृतक की पहचान मृतक की कलाई में बांधी गई बहन की राखी से की गई है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या के शक की सुई ससुराल जनों पर है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले रखा है और हत्या की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


सूत्रों की माने तो युवक की हत्या करने के बाद लाश को एक सुनसान पहाड़ी में ठिकाने लगा दिया गया था इतना ही नहीं हत्यारों ने लाश को नर कंकाल में तब्दील हो जाने के बाद उसकी हड्डियों को अलग-अलग जगहों पर छिपा दिया। फिलहाल नर कंकाल के अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने अब मृतक की खोपड़ी सहित उसके छुपाए गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं और इस अंधी हत्या की उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल मामला जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दामोदरगढ़ का है। बताया गया कि हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम जड़कुड़ निवासी राम सुहावन गोंड़ नाम का शख्स बीते 1 साल से दामोदरगढ़ स्थित ससुराल में निवास कर रहा था। विगत 3 महीने से युवक लापता था और उसकी पत्नी ने पति के गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज करा रखी थी। लेकिन युवक के ना मिलने पर उसके परिवार जनों को अनहोनी की आशंका का डर सताने लगा। लापता युवक की तलाश कर रही उसकी बहन खोजते हुए एक दिन भाई के ससुराल जा पहुंची जहां उसने भाई के संबंध में पूंछताछ की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला ऐसे में वह गांव वालों से मिलकर भाई के संबंध में जानकारी जुटाई और वापस अपने घर लौटने लगी तभी मृतक की ससुराल से तकरीबन 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर स्थित पहाड़ में एक राखी और माला पड़ा मिला। बहन ने राखी के धागे को देख तुरंत उसे पहचान लिया जिसके बाद वह पहाड़ के अंदर पहुंची और उसने कुछ संदिग्ध हड्डियों को पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने इंसानी पैर की हड्डियों को पाया, जिसके बाद वहां सर्चिंग हुई और घटना के दूसरे दिन मृतक के शरीर की बची हुई खोपड़ी व शरीर के अन्य अवशेषों की हड्डियों को भी बरामद कर लिया। पुलिस को मौके से मृतक के कपड़े और चप्पल सहित एक लॉकेट भी पत्थरों के नीचे दबा मिला है। पुलिस का दावा है कि वारदात को कई लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है, जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …