दो घंटे तक आपरेशन कर निकाली गई पित्त की थैली, 5 से 10 एमएम की थी पथरी…
तेज खबर 24 एमपी।
वर्तमान समय में पेट में पथरी की बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जानकारों की मांने तो पथरी की बीमारी का सबसे बड़ा कारण दूषित पानी है जिसे पीने की वजह से पथरी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पथरी रोग का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां मरीज के पेट में एक या दो नहीं नहीं बल्कि 382 पथरी निकली है। महिला पीठ और सीने के दर्द से परेशान थी जिसकी जांच के उपरांत पित्त में पथरी पाए जाने पर डाॅक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक पद्धति से सर्जरी कर पित्त की थैली को बाहर निकाल दिया है जिसमें छोटी बड़ी मिलाकर कुल 382 पथरी निकली है।
दरअसल यह चौंका देने वाला मामला कटनी जिले का है जहां विजयराघवगढ़ क्षेत्र के हर्रैया गांव में रहने वाली महिला के पेट से चिकित्सकों ने आपरेशन कर पथरी निकाली है। जानकारी के मुताबिक महिला को काफी समय पीठ और सीने में दर्द की तकलीफ थी। दर्द से निजात पाने के लिये जब वह डाॅक्टर से मिली तो सबसे पहले सोनोग्राफी कराई गई जिसमें डाक्टर को पित्त की थैली में पथरी नजर आई। अस्पताल के चिकित्सक ने आयुष्मान योजना के तहत महिला की लेप्रीस्कोपिक सर्जरी की और मरीज की पित्त थैली को बाहर निकाल दिया गया।
डाॅक्टर की मांने तो तकरीबन दो घंटे तक सर्जरी कर पित्त को बाहर निकाला गया है जिसमें 5 एमएम से लेकर 10 एमएम तक की 382 पथरियां थी। फिलहाल सर्जरी के बाद अब मरीज की हालत में स्थिर है और दर्द से भी राहत मिली है।