Breaking News

कसाई मंडी में आरक्षक की हत्या: अज्ञात हमलावरों ने सिर पर किया हमला, अस्पताल पहुंचे ही हुई मौत…

पुलिस चैकी के बाहर हुई घटना, शोर सुन साथी आरक्षक पहुंचे तो खून से लथपथ मिला
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आरक्षक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हमलावरों ने चैकी के बाहर आरक्षक के सिर पर हमला कर दिया जिससे घायल आरक्षक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। हमलावर कौन है और हमले के पीछे का कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना शुक्रवार की रात 11.30 बजे दमोह की कसाई मंडी के पास स्थित अस्थाई चैकी के समीप की है।


बताया गया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त चैकी इंचार्ज चैकी में खाना खा रहे थे तभी शोर सुनकर जब वह बाहर निकले तो आरक्षक घायल मिला जिन्हें स्थानीय पार्षद की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह एसएएफ में आरक्षक पर अस्थाई चैकी में पदस्थ थे। शुक्रवार की रात चैकी के बाहर रोड से हंगामे की आवाज आई जिसे सुनकर आरक्षक वहां पहुंचे तो आटो में सवार कुछ लोगों ने गाली गलौज की और किसी हथियार या पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। आरक्षक की आवाज सुन चैकी इंचार्ज बाहर निकले तो आरक्षक के सिर से खून निकल रहा था। हांलाकि आरोपी कौन थे यह स्पष्ट नहीं हो सका है।


आरक्षक के हत्या की खबर मिलते ही दमोह एसपी जिला अस्पताल जा पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस को आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। हांलाकि आरोपियों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। इधर आरक्षक की हुई हत्या के बाद से कानून व्यवस्था पर सवाल किये जा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …