Breaking News

कब्र से गायब हो गई लाश: रीवा में 3 दिन पूर्व दफन की गई लाश को लेने पहुंचे परिजन तो कब्र से गायब थी लाश….

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था महिला का शव, पहचान होने के बाद परिजन कर रहे लाश की तलाश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा मंे लाश गायब होने का बेहद ही अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां जिस लाश को लावारिश समझ कर दफन कर दिया गया था उस लाश की पहचान होने के बाद जब परिजन लाश लेने पहुंचे तो जिस जगह पर लाश दफन थी वहां से वह लाश गायब मिली।

दरअसल मामला रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र का है जहां 3 दिन पूर्व रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव कब्र से गायब हो गया है। घटना का खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ जब महिला की पहचान कर परिजन उमरिया जिले से शव लेने पहुंचे थे, इस दौरान दफनाने में की गई लापरवाही सामने आई है। बाद में जीआरपी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है वही महिला के परिजन शव की तलाश में भटक रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को डभौरा रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात महिला का शव मिला था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया था। जब महिला की पहचान नहीं हुई तो 2 दिन बाद शव को दफना दिया गया। बाद में उक्त महिला की पहचान उमरिया जिले के कविता बाधवानी के रूप में परिजनों ने की। परिजनों ने बताया की कविता 16 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। तलाश के बाद भी पता नहीं चला तो परिजनों ने उमरिया में थाने और जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी।

22 दिसंबर को घर वालों को रीवा में एक महिला का शव मिलने की जानकारी मिली थी। फोटो से लापता महिला की पहचान की गई, परिजन शुक्रवार को जीआरपी थाने पहुंचे और मृतक महिला की पहचान की लेकिन जब परिजन महिला का शव लेने पहुंचे तो कब्र से शव गायब मिला। बताया गया है कि जीआरपी ने परिजनों को शव सुपुर्द का पत्र थमा कर एसडीएम कार्यालय के त्योथर भेज दिया और एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार जवा ने जीआरपी पुलिस के साथ पहुंचकर कब्र को खुदवाया तो उसके अंदर महिला का शव नहीं था। यह देखकर अधिकारी सहित परिजन के होश उड़ गए। जिस स्थान पर शव को दफनाने का दावा किया जा रहा है वहां महिला के कपड़े चादर मिली है जिसमें लपेट कर शव को दफनाया गया था।

बता दें किसी भी शव को दफनाने के लिए 5 फीट का गहरा गड्ढा खोदा जाता और जिम्मेदारों की मौजूदगी में उसे दफनाया जाता है, लेकिन महिला के शव को गड्ढा खोदकर दफनाने की वजह नदी के दर्रे में डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई थी। ना तो गड्ढा खोदा गया और ना ही विधिवत दफन कराया गया। आशंका है कि महिला के शव उस दर्रे से नीचे से कोई जानवर खींच ले गए हैं। फिलहाल महिला के शव की तलाश की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …