हे! भगवान… मेरा क्या कसूर : जन्म के बाद नवजात को फेंका, कुत्तों ने खाया, 2 घंटे तक पड़ा रहा शव…
जन्म होते ही नवजात की हुई मौत तो परिजनों ने लवारिश फेंक दिया शव…
तेज खबर 24 मुरैना।
रक्षाबंधन के दिन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक म्रत हुई नवजात बच्ची के प्रति विद्वेश देखा गया है। यहां जन्म होते ही नवजात की मौत के बाद परिजनों ने लावारिश फेंक दिया।
नवजात का यह शव अस्पताल के सामने तकरीबन 2 घंटे तक पड़ा रहा जिसे कुत्ते अपना निवाला बनाते रहे।
मनवता को शर्मशार कर देने वाला यह मामला मुरैना जिले के रामपुर अस्पताल के सामने का है जहां एक नवजात की मौत के बाद ऐसी दुर्दशा की गई है कि वह भी भगवान से सवाल पूछेंगी की हे भगवान मेंरा क्या कसूर, अगर ऐसा ही करना था तो पैदा ही क्यों किया।
जानकारी के मुताबिक रामपुर क्षेत्र के बेरखेड़ा की प्रसूता ने आज सुबह 5 बजे एक नवजात को जन्म दिया था जिसकी जन्म होते ही मौत हो गई।
बताया गया कि परिजनों ने शव को दफन करने की वजाय उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया, जिसे कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे तभी स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा किये जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने शव को दूसरी जगह ठिकाने लगा दिया।
फिलहाल नवजात के शव को फेंकने वाली प्रसूता सहित परिजनों से पुलिस जानकारी जुटा रही है।