Breaking News

REWA के मौसम का हाल : कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओ के चलने की संभावना, 5 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम…

रीवा में 10, सतना में 32 और सीधी में 13 मिलीमीटर दर्ज की गई बारिश…
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम पिछले 1 सप्ताह से बारिश, चक्रवाती हवा और ओलावृष्टि करा रहे हैं। यह सिस्टम इतने स्ट्रांग हैं कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से प्रदेश के कई इलाकों में हवाएं भी चल रही हैं। मंगलवार यानी आज भी बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। बात करें रीवा संभाग की तो मौसम विभाग ने रीवा सतना और सीधी में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी की आशंका जताई है, वहीं यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जबकि नॉर्थवेस्ट राजस्थान के ऊपरी हवाओं का घेरा है, इसका असर मध्यप्रदेश में देखने को लगातार मिल रहा है। मौसम जानकारों की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी काफी स्ट्रांग है इस कारण प्रदेश में बारिश, चक्रवाती हवा चलने के साथ ओलावृष्टि हो रही है। माना जा रहा है कि 5 मई तक प्रदेश सहित रीवा में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है

सोमवार को रीवा में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि सतना में 32 मिलीमीटर और सीधी में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। फिलहाल रीवा में आज सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है। कहीं-कहीं धूप खिली हुई नजर आई लेकिन बादलों ने धूप पर पर्दा डाल रखा था। फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज देर शाम तक एक बार फिर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश तो कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना बनी हुई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …