छात्र की मौत से परिजनों में आक्रोश, अस्पताल पहुंचे मंत्री ने परिजनों को बंधाया ढांढस
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दुकान से घर जा रहे नाबालिग छात्र की सरेराह गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शहर के नेशनल हाईवे पर रविवार की देर शाम अंबाह बायपास चौराहे की हैं। यहां साइकल से जा रहे छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबतोड़ फायरिंग कर दी जिस दौरान बदमाशों के बंदूक से निकली गोली छात्र के सीने में जा धंसी और अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की हत्या किसने और क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने फिलहाल कुछ संदेहियों की तलाश शुरु कर दी है और लड़की के चक्कर में हत्या का शक जाहिर किया है।
फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित है और परिजनों में भारी आक्रोश भी व्याप्त है। शहरी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद मंत्री रघुराज कंषाना भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुये ढांढ़स बंधाया है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्थित सेल्सटैक्स बैरियर के पास रहने वाले राकेश राठौर केएस तिराहा पर इलेक्ट्रिक सामान की दुकान करते हैं। बताया गया कि राकेश राठौर का 17 वर्षीय बेटा देव राठौर कक्षा 12वीं में पढ़ता था। रोज शाम 5 से 6 बजे तक जीवाजीगंज में कोचिंग पढ़ने के बाद देव राठौर शाम 6 बजे से पिता के साथ दुकान पर बैठता था। रविवार को कोचिंग की छुट्टी थी, लिहाजा देव शाम 5 बजे से दुकान पर जा बैठा। बताया गया है, कि शाम साढ़े 6 बजे के करीब देव राठौर अपनी साइकल से दुकान से घर जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह अंबाह बायपास चौराहा के पास पहुंचा तभी सामने से आए बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग शुरु कर दी। बदमाशो ने छात्र को बेहद ही नजदीक जाकर गोली मारी जिससे गोली उसके सीने में जा धंसी और वह वहीं पर धराशाई हो गया।
घटना के वक्त स्थानीय लोग व परिजन घायल छात्र को आनन फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजन व स्थानीय निवासी आक्रोशित हो उठे और शव को ले जाकर अंबाह बायपास पर जाम लगाने की बातें करते हुए जिला अस्पताल में हंगामा करने लगे। फिलहाल आक्रोशित लोगों व परिजनों को समझाइस देकर शांत कराया गया है और पुलिस ने घटना स्थल सहित आसपास लगे सीसी टीबी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
हांलाकि छात्र की हत्या किसने की है और हत्या के पीछे का मकसद क्या था यह अभी साफ नहीं हो सका है। परिजनों की मांने तो उनकी या उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी ही नहीं थी। इधर पुलिस छात्र की हत्या के पीछे भूरा गुर्जर नाम के शख्स का हाथ होने की आशंका जाहिर कर रही है। पुलिस ने फिलहाल भूरा को नामजद कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।