Breaking News

सतना में फिर लाइव गुण्डागर्दी का वीडियो वायरल : युवक को अगवा कर लात घूंसे चप्पल और डंडो से पीटा


रहम की भीख मांगता रहा युवक भगवान के लिये छोड़ दो लेकिन दबंगों को नहीं आया रहम…
तेज खबर 24 सतना।


मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर गुण्डागर्दी का लाइव वीडियों सामने आया है।
इस वीडियो में एक युवक के साथ आधा दर्जन दबंग सरेआम पिटाई व बर्बरता करते नजर आ रहे है, दबंगों ने युवक के साथ गाली गलौज करते हुये लात घूंसे, चप्पल और डंडे से मारपीट की और जब इतने में भी जी नहीं भरा तो आरोपी उसे नदी के पास ले गए और डुबाने की बात कहने लगे।
इस पूरे वीडियों में पीडित युवक दबंगो से रहम की भीख मांगता रहा, वह चीखता रहा चिल्लाता रहा कि भगवान के लिये छोड तो लेकिन जालिमों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया और वह उसकी पिटाई करते हुये वीडियो बनाते रहे।

मामला 4 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसका वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक सतना जिले के ग्राम अबेर निवासी 20 वर्षीय दीपक सिंह अपने दो दोस्त आदर्श और धर्मपाल सिंह के साथ गौरइया गांव होते हुये रीवा जा रहा था।
वह गांव की पुल पार कर रहे थे तभी स्थानीय विनय पाल ने उसका रास्ता रोक लिया जिसके साथ हिमांशु तिवारी, नीरज सिंह व मलखान सिंह सभी निवासी गौरइया मौजूद थे।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर मंदिर के आंगे ले गए और उसके दोस्तों को एक जगह पर बैठा दिया जिसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुये उसे लात घूंसे चप्पल और डंडे जो मिलता उसी से पीटना शुरु कर दिया।
पीड़ित युवक आरोपियों से रहम की भीख मांगते हुये उनसे गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपियों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया और आरोपी उसके दर्द को अपने कैमरे में कैद करते रहे।
आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडिया खुद ही बनाया जो अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
मामले में कोटर थाना पुलिस ने पीड़ित द्वारा की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 2 आरोपी विनय पाल और मलखान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि सतना में इस तरह की गुण्डादर्गी का वीडियो एक सप्ताह के भीतर दूसरा है जिसमें एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …