Breaking News

MP में पशु तस्करों की हिमाकत: मवेशियों से लोड ट्रक को रोकने पहुंची पुलिस को तस्करों ने किया रौंदने का प्रयास…

पुलिस की घेराबंदी तोड़़कर भागा ट्रक का चालक, रास्ते में मवेशियों से लोड ट्रक को छोड़कर हुआ फरार
तेज खबर 24 शहडोल।
शहड़ोल जिले में तस्करों की बढ़ती दबंगई के आगे खाकी का दम भी कमजोर पड़ता दिख रहा है। बेखौफ पशु तस्कर अब पुलिस को खुलेआम निशाना बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही तब हुआ जब मवेशियों से भरे एक ट्रक को रोकने गई जयसिहंगर पुलिस पर ट्रक चढ़ा कर रौंदने का प्रयास किया गया। हांलाकि समय रहते पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन वाहन का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने फिलहाल ट्रक व ट्रक में लोड मवेशियों को जप्त कर लिया है और अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में पशु तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में मवेशियों को भर कर शहड़ोल जिले के ब्यौहारी होते हुए जयसिहंगर, मानपुर के रास्ते जबलपुर की तरफ ले जाने के सूचना पर जयसिहंगर पुलिस ने मसीरा वन विभाग के नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की। इस दौरान मवेशियो से भरे तेज रफ्तार ट्रक को पुलिस द्वारा रोकने पर ट्रक चालक द्वारा नाका तोड़ कर पुलिस जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए ट्रक को लेकर भगाने का असफल प्रयास किया। इस दौरान समय रहते पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि किसी को कोइ चोट नही आई। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा।

जयसिंहनगर पुलिस ने ट्रक जप्त कर 31 मवेशियों को जप्त किया ईसमे से 3 मवेशियों की मौत हो गई तो वही कुछ मवेशी घायल हो गए है। मवेशियों को बरामद कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के अपराध में गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

वही इस मामले में ब्यौहारी एसडीओपी रविप्रकाश का कहना है कि मवेशियों को लेकर जाने की सूचना पर जयसिहंनगर पुलिस ने दबिश दिया था। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज के तलास की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …