भांजे की हत्या कर मामा ने थाने में किया समर्पण, कबूल किया जुर्म
तेज खबर 24 यूपी।
उत्तरप्रदेश में मामा द्वारा भांजे की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी मामा ने भांजे को महज इसलिये मौत के घाट उतार दिया कि वह उसकी बहन के कातिल अपने पिता से मिलने जाने वाला था और इसी बात को लेकर मामा ने भांजे की निर्मम हत्या कर दी। घटना के दौरान मामा ने कुल्हाड़ी से 20 वार किए और हत्या करने के बाद सीधा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करते हुये अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल हत्या का यह सनसनीखेज मामला उत्तरप्रदेश के हसेरन का है जहां नादेमउ चौकी क्षेत्र दरियाई नगला गांव में सोमवार की सुबह मामा सूरजपाल ने भांजे सुनील सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की बहन और मृतक की मां की हत्या वर्ष 2019 में हुई थी। हत्या का आरोप मृतक के पिता भीकम सिंह पर था जो पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहा है और इन दिनों बीमार होने के कारण उसका इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि पिता को देखने जाने के लिये भांजे का मामा से विवाद हो गया। मामा नहीं चाहता था कि भांजा अपने पिता से मिले चूंकि वह उसकी बहन का कातिल था। महज इसी बात को लेकर सोमवार की सुबह मामा भांजे के बीच कहासुनी हो गई और गुस्साए मामा ने भांजे के उपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 20 वार करते हुऐ मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी मामा ने घर के बाहर भांजे की हत्या करने के बाद सीधा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुये शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। मामले में आरोपी मामा की गिरफ्तारी कर उसके विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही की जा रही है।