Breaking News

विंध्य क्षेत्र बना औद्योगिक निवेशकों की पहली पसंद: रीवा शहडोल संभाग में 2.89 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का आया प्रस्ताव

जानिए विंध्य क्षेत्र कैसे बना उद्योगपतियों की पहली पसंद, आखिर क्यांे निवेश करने को तैयार है उद्योगपति
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का विंध्य क्षेत्र औद्योगिक निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। विंध्य के रीवा और शहडोल संभाग में इन्वेस्टरों ने उद्योग लगाने की रुचि दिखाई है और 2 लाख 89 हजार 179 करोड़ रुपए के उद्योग लगाने के लिये राज्य शासन के पास प्रस्ताव भी भेजे है।


दरअसल विंध्य क्षेत्र मंे औद्योगिक निवेश के बड़े प्रस्ताव मिलने की जानकारी रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प नें दी है। कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में उद्योगपतियों ने विंध्य में सबसे ज्यादा उद्योग लगाने के लिये इन्वेस्ट करने की रुचि दिखाई है। बताया गया कि प्रदेश में रीवा व शहडोल संभाग में 2 लाख 89 हजार 179 करोड़ के उद्योग लगाने के प्रस्ताव राज्य शासन के पास आए है।


बता दें कि निवेश के मामले में विंध्य से पहले इन्दौर, मालवा और निवाड़ क्षेत्र है। जबकि जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर व चंबल संभाग प्रस्ताव के मामले मंे विंध्य के रीवा और शहडोल संभाग से काफी पीछे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इन्वेसटर्स मीट मंे विभिन्न विभागों कों प्राप्त निवेश के प्रस्तावांे पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द सभी प्रस्तावों को धरातल पर लाया जाए, इसके लिये जो भी आवश्यक कार्यवाही हो उसे तत्काल पूर्ण करे। इधर रीवा कलेक्टर ने जिले में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने के लिये एक बैठक भी आयोजित की जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी उद्यमियों से संपर्क कर व्यापक स्तर पर उद्योग लगाने के लिये समस्त सुविधाएं दी जाएगी।


जानिए निवेशकों की पहली पसंद कैसे बना विंध्य
विंध्य के रीवा और शहडोल संभाग में उद्योग के लिये भरपूर संसाधन है। यहां पर्याप्त जमीनें उपलब्ध है और रीवा में तीन नए औद्योगिक केन्द्र भी विकशित किये जा रहे है। इसके अलावा रीवा संभाग रेलवे और हाइवे के क्षेत्र में भी तेजी के साथ विकाश कर रहा है। इन तमाम सुविधाओं के साथ रीवा अब हवाई मार्ग से भी जुड़ने जा रहा है, जहां हवाई अड्डे को तेजी के साथ विकशित किया जा रहा है। इधर रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का काम भी तेजी चल रहा है जो आने वाले वर्षो में पूरा हो जाएगा। रीवा में सौर उर्जा का सबसे बड़ा प्लांट और बाणसागर बांध का अपार पानी भी उद्यमियों को अपनी ओर लुभाता नजर आ रहा है। इस तरह से रीवा और शहडोल संभाग की तमाम सुविधाएं उद्योगपतियों को विंध्य क्षेत्र की ओर आकर्षित कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …