रीवा : पति के प्यार ने डूढ़ निकली लापता पत्नी, डेढ़ माह बाद हुआ मिलन, पत्नी की हालत देख पति की भर आई आंखे
पत्नी की तलाश में सीमा पार कर साइकल से सफर कर एमपी पहुंचा था पति, डेढ़ माह से कर रहा था तलाश…
तेज खबर 24 रीवा।
कहते है प्यार अगर सच्चा हो तो पूरी कायनात उसे मिलाने की कोशिश करती है, कुछ ऐसी ही सच्ची घटना रीवा में देखने को मिली है
यहां तकरीबन डेढ़ माह से लापता पत्नी की तलाश में भटक रहे पति को आखिरकार उसकी पत्नी मिल ही गई।
यह पति अपनी पत्नी की तलाश में दूसरे राज्य की सीमा को पार कर एमपी पहुंचा था।
सैकडों किलोमीटर का सफर साइकल से तय करने के बाद पति रीवा पहुंचा था जहां काफी तलाश के बाद आखिर कार उसका पत्नी से मिलन हो ही गया।
पति और पत्नी के बीच हुये इस मिलन का द्रश्य भावुक कर देने वाला था जहां पत्नी डेढ़ माह बाद बदहवास हालत में देख पति की आंखों में आंसू छलक पडे़।
दरअसल पत्नी की तालश में भटक रहे पति को उसकी लापता पत्नी रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बदहवास हालत में मिली है जहां पत्नी को देखते ही पति खुशी से फूला नहीं समाया और उसकी आंखों से खुशी के आंसुओं का सैलाब उमर पड़ा।
जानकारी के मुताबिक यूपी के रहने वाले कुंवर बहादुर पटेल की पत्नी तकरीबन डेढ़ माह पूर्व अचानक से लापता हो गई थी।
पत्नी की तलाश में भटकते हुये पीड़ित पति साइकल से डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर तय कर यूपी होते हुये रीवा पहुंचा जहां वह जगह जगह पोस्टर लगाकर पत्नी की तलाश कर रहा था।
पीडित कुंवर बहादुर ने बताया था कि उसकी पत्नी मानसिक रोग से ग्रसित थी जो देर रात घर से लापता हो गई थी।
पत्नी की तलाश में रीवा पहुंचे पीड़ित पति को अपने आप में पूरा भरोसा था और वह अपने भरोसे को कायम रखते हुये पत्नी की तलाश करता रहा जिसे आखिरकार सफलता मिल ही गई और उसने अपनी पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में पाया जहां लावारिश हालत में पाई गई।
बताया गया कि महिला मानसिक रोग से ग्रसित थी जो कई सप्ताह से अस्पताल में ही थी।
फिलहाल पत्नी के मिलने के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराने के बाद उसे अपने साथ वापस अपने घर ले गया है।