Breaking News

रीवा : मुरुम खदान में मिली बाइक सहित अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका

रीवा : मुरुम खदान में मिली बाइक सहित अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका
रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक की नहीं हुई पहचान…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिला मुख्यालय के रायपुर कर्चुलियान में आज सुबह मुरुम खदान में एक युवक की बाइक के साथ लाश देखी गई है। यहां अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
पानी से भरे इस खदान में बाइक व लाश मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुंची है।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खदान में पड़ी बाइक व लाश को बाहर निकाला है जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है। इधर मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने पर उसकी हत्या की आशंका भी जाहिर की जा रही है, फिलहाल पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।

दरअसल मामला रायपुर कर्चुलियान के ग्राम भलुहा स्थित मुरुम खदान का है जहां आज सुबह पानी से भरे खदान में अज्ञात व्यति की बाइक सहित लाश देखी गई है। ग्रामीणों द्वारा खदान में लाश मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई है जहां थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है।
पुलिस ने शव को खदान से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान है जिससे उसकी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।
माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसकी बाइक सहित लाश को पानी से भरे खदान में ठिकाने लगाया गया है । वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवक बाइक सहित खदान में गिर गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को खदान से बाहर निकलवा लिया है जिसे पीएम के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …