Breaking News

19 लाख का सरसों तेल लूट ले गए ग्रामीण : डिब्बे और बाल्टी में भरकर तेल लूटते ग्रामीणों का वीडियो वायरल…

19 लाख का सरसों तेल लूट ले गए ग्रामीण : डिब्बे और बाल्टी में भरकर तेल लूटते ग्रामीणों का वीडियो वायरल…
घाटी में ब्रेक फेल होने से पलटा सरसों तेल से भरा टैंकर, पानी की तरह बहता रहा तेल…
तेज खबर 24 पन्ना।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में ग्रामीणों द्वारा 19 लाख कीमती सरसो का तेल लूटने का ममला प्रकाश में आया है।
यहां तेल से भरे टैंकर के पलटने से ग्रामीणों ने लूट मचा दी और लोग बाल्टी और डिब्बें में तेल भरकर घर ले गए। बता दें कि इस घटना में जिस किसी को भी तेल से भरे टैंकर के पलटने की खबर मिलती वह डिब्बा और बाल्टी लेकर पहुंचता।
बताया जा रहा है कि टैंकर में 19 लाख का सरसों तेल भरा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने से पहले तेल लुट चुका था, यहां तक की ग्रामीण टैंकर का डीजल तक निकाल ले गए।
दरअसल मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ व सिंहपुर के बीच स्थित घाटी का है जहां ग्रामीणों द्वारा तेल लूटने का वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि तेल से लोड टैंकर रायपुर से पन्ना अजयगढ़ होते हुये कानपुर उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा था तभी घाटी में ब्रेक फेल होने से टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटे आई है वहीं ग्रामीणों द्वारा टैंकर से बहा तेल सहित टैंकर डीजल तक लूट लिया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …