होनहार छात्रा की मेहनत और कार्यकुशलता के चलते पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का मिला मौका…
तेज खबर 24 रीवा।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के राज्यों और जिलों के होनहार छात्रों को शामिल होने का मौका मिला जिसमें एक छात्रा रीवा के केन्द्रीय विद्यालय की भी थी। इस छात्रा को उसकी मेहनत और लगन के साथ वैज्ञानिक क्षेत्र में कार्यकुशलता को देखते हुये पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुये देशभर के छात्र छात्राओं से परीक्षा में होने वाली कठिनाइयों को लेकर सीधा संवाद किया और उन्हें कठिनाइयों से लड़ने के सुझाव भी बताए है।
कहते है अगर मन में कुछ कर गुजर जाने का जज्बा हो तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है, ऐसे ही एक मुश्किल काम को आसान कर के दिखाया है रीवा के केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 वीं की छात्रा रेणुका मिश्रा ने। 14 वर्षीय रेणुका मिश्रा ने “एकलव्य दिव्यांग का साथी” नाम की एक अनोखी डिवाइस तैयार की है। जिससे बिना हाथ वाले दिव्यांग भी लैपटॉप को अपने पैरो से ऑपरेट कर सकेंगे। इस प्रतिभावान बच्ची की कार्य कुशलता और वैज्ञानिक सूझबूझ का समूचा देश अब तारीफ कर रहा है, साथ ही रीवा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा को पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर भी प्राप्त हुआ है।
दरअसल केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9वीं की छात्रा रेणुका मिश्रा की एक वैज्ञानिक वाली सूझबूझ ने नया इतिहास रच दिया। इस होनहार 14 वर्षीय छात्रा ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे बिना हाथ वाले दिव्यांग भी बड़ी आसानी से लैपटॉप को कंट्रोल कर सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ने कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले माउस की तरह ही एक नया डिवाइस बनाकर तैयार किया है, जिसे बिना हाथ वाले दिव्यांग अपने पैरो के जरिए इस माउस यानि एकलव्य डिवाइस का इस्तेमाल कर लैपटॉप का संचालन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। छात्रा की इस उपलब्धि के चलते अब उसे पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रा की इस उपलब्धि से समूचे देश के अलावा प्रदेश और विंध्य भी गौरवान्वित हुआ है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां देशभर के होनहार छात्र छात्राएं शामिल हुए। इन होनहार छात्र छात्राओं से पीएम मोदी सीधा संवाद किया और उनके द्वारा किए गए अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय कारनामे के बारे में विस्तार से जाना। पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में रेणुका भी शामिल हुई है।
बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमे देश के होनहार छात्र छात्राएं शामिल होकर पीएम मोदी से सीधा संवाद किया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शासकीय टीवी चैनलों के अलावा रीवा के केंद्रीय विद्यालय में वर्चुली प्रसारण दिखाया गया। इसमे केंद्रीय विद्यालय रीवा में अध्यनरत अन्य छात्र छात्राएं भी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को देखा और रेणुका के उपलब्धियों को जानकर उससे प्रेरणा ली।