Breaking News

REWA में लगातार 16 घंटे में 30 सफल हार्ट प्रोसीजर, 18 मरीजों की हुई एंजियोग्राफी और 12 की एंजियोप्लास्टी…

गणतंत्र दिवस के मौके पर रीवा की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ व उनकी टीम ने मरीजों की जान बचाने का बनाया रिकाॅर्ड
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर एसके त्रिपाठी और उनकी टीम ने मरीजों की जान बचाने का एक नया रिकार्ड बनाया है। डाॅक्टर व उनकी टीम ने मिलकर लगातार 16 घंटे में 30 सफल हार्ट प्रोसीजर किया है जो विंध्य क्षेत्र के लिये पहला और नया रिकार्ड है।

दरअसल रीवा की सुपरस्पेशलिटी अस्पताल उपचार सेवा के नाम पर नए रिकार्ड बनाती चली जा रही है। अस्पताल में पदस्थ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर एसके त्रिपाठी और उनकी टीम ने 16 घंटे लगातार प्रोसीजर करने का नया रिकॉर्ड बनाया गया है। बताया गया कि पहली बार विंध्य रीजन में 30 सफल हार्ट प्रोसीजर किसी चिकित्सक और उनकी टीम द्वारा किया गया है। इनमे 18 एंजियोग्राफी और 12 एंजियोप्लास्टी सामिल हैं।

डाक्टर एसके त्रिपाठी ने बताया की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विंध्य छेत्र में सर्वाधिक एंजियोप्लास्टी करने का और मरीजों के जीवनरक्षा का गौरव प्राप्त हुआ इससे बढ़कर खुशी एक हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के लिए कोई नही हो सकती। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रोसीजर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कैथ लैब टेक्नीशियन जय नारायण मिश्र, सत्यम शर्मा, मनीष, सुमन, नर्सिंग स्टाफ और असिस्टेंट फैजल की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि इनके बिना प्रोसीजर्स की कल्पना भी नहीं की जा सकती।


डाक्टर एसके त्रिपाठी ने कहा की मानव सेवा और उनके जीवन को रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है, जिसका निर्वाहन करते हुए हमे आगे बढ़ना है। यह बहुत ही खुशी की बात है की अस्पताल प्रवंधन और हमारी टीम का मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है। जिससे लोगो का जीवन बचाने में हमे सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा की आगे भी हमारा प्रयास रहेगा भी इससे भी अच्छी सेवाएं हम दे सके।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …