तीन सरहंगो ने मिलकर घटना को दिया अंजाम, पीड़ित छात्रा नंे थाने में दर्ज कराई शिकायत…
तेज खबर 24 रीवा।
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के साथ सरेराह छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा पढ़ने के लिये अपने भाई के साथ विश्वविद्यालय गई थी तभी तीन सरहंगो ने रास्ता रोककर अश्लील हरकते करते हुये छेड़खानी की। घटना के दौरान छात्रा के साथ मौजूद भाई ने जब विरोध किया तो सरहंगो ने उसके साथ मारपीट कर सिर में पत्थर पटक दिया। घटना के बाद पीड़ित छात्रा घायल भाई के साथ थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने फिलहाल छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध नामजद अपराध दर्ज कर लिया है और मामले को जांच में लिया है।
बताया गया कि पीड़िता विश्वविद्यालय की छात्रा है जो पढ़ने के लिये आई थी तभी तीन युवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में ही उसे रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगे। घटना के दौरान छात्रा के साथ उसका भाई मौजूद था जिसने आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुये सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और देख लेने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगेए उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।