घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे तभी कुत्ते ने कर दिया हमला, दोनों का उपचार जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
शहर हो या गांव इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है। इन कुत्तों से सबसे ज्यादा खतरा घरों के बाहर खेलने वाले बच्चों पर बना रहता है लेकिन कुत्तों की इस बढ़ती समस्या का शासन और प्रशासन कोई निदान नहीं निकाल पा रहा है।
दरअसल रीवा में आवारा कुत्तांे ने दो मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है। घटना ग्रामीण क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में हुई। पहली घटना में जहां 2 वर्षीय मासूम कुत्ते के हमले से घायल हो गया तो वहीं घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय बच्ची भी कुत्ते के काटने से घायल हुई है। फिलहाल इन दोनों ही बच्चों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है।
मामला जिले के नईगढ़ी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के ग्राम अकौरी में हुई जहां देवनारायण यादव के दो वर्षीय पुत्र दिव्यांश घर के बाहर हम उम्र बच्चों के साथ खेल रहा था तभी इलाके में आवारा घूमने वाले पागल कुत्ते ने अचानक से बच्चे पर हमला कर दिया। घटना के दौरान बच्चे की चीख सुन परिजन दौड़े तो कुत्ता बच्चे को छोड़ भाग गया।
इधर इधर दूसरी घटना कटरा में हुई जहां कटरा निवासी 10 वर्षीय संध्या प्रजापति घर के बाहर खेल रही थी तभी कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया। कुत्ते के हमले की दो अलग अलग घटनाओं में घायल बच्चों को फिलहाल उपचार के लिये नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में घूम रहे पागल कुत्ते से बच्चे दहशतजदा है जो घरों के बाहर खेलने से भी कतराते नजर आ रहे है।