जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का मामला, कब्र से लाश को निकलवाने की कवायद पूरी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस एक युवती के साथ हुये अपराध को साबित करने और अपराधी को सजा दिलाने के लिये कब्र में दफन नवजात को बाहर निकलवाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कब्र में दफन नवजात की लाश ना सिर्फ अपराध को साबित कर सकेगी बल्कि अपराधी को सजा दिलाने में भी मददगार बनेगी । दरअसल बलात्कार के एक मामले में आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र करने पुलिस आज कब्र खुदवाकर मृत बच्चे का शव बाहर निकलवाएगी और उसका डीएनए परीक्षण आरोपी के साथ कराया जाएगा। इसके लिए मंजूरी ले ली गई है।
मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक युवती के साथ बलात्कार हुआ था। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने गर्भवती होने के बाद जब आरोपी से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया। फलस्वरूप पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। वे उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बाद में इस मामले में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसको न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। घटना की शिकार हुई पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है। माना जाता है कि डीएनए परीक्षण आरोपी के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है और उससे अभियोजन को आरोपी के खिलाफ अपराध सिद्ध करने में मदद मिलती है।
पुलिस के मुताबिक रेप की घटना की शिकार पीड़िता का प्रसव हुआए लेकिन प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई थी। इस कारण उसका आरोपी से डीएनए परीक्षण नहीं हो पाया था। अब न्यायालय से अनुमति लेकर पुलिस उक्त मृत बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलवाएगी। रविवार को आज उसकी कब्र खुदवाई जाएगीए जिसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। मृत बच्चे के शव से उसका डीएनए सैम्पल लेकर आरोपी के साथ मैच कराया जायेगा जो उसके खिलाफ न्यायालय में अपराध को सिद्ध करने में मदद करेगा।